Delhi CM Arvind Kejriwal has submitted an apology in the court of judicial magistrate in Amritsar and understandably bought peace with former Punjab minister Bikram Singh Majithia, whom he had alleged to be kingpin of drug cartels operating in the state. After which the public has erupted on Arvind Kejriwal. Watch this video to know what public says on Arvind Kejriwal apology politics.
लगभग एक दर्जन से ज्यदा मानहानि के मामलों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब ऐसे सभी मामलों को निपटाने में लगे हैं। अपने ऊपर चल रहे सभी मानहानि के मामलों को खत्म करने के लिए केजरीवाल सभी संबंधित नेताओं से बात करेंगे और उनसे माफी मांगेंगे। जिसके बाद ये सवाल उठने लगा है की आखिर केजरीवाल क्यों आरोप लगाते है जब बाद में उन्हें माफ़ी ही मांगनी होती है | हमने इस मामले पर जनता से उनकी राय ली | जनता ने क्या कहा जानने के लिए देखें ये वीडियो |